देश की सीमा सुरक्षा में गाज़ीपुर का एक और लाल शहीद।

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान)- ख़बर गाज़ीपुर से है। जहां आज मनिहारी ब्लाक के कुकूड़ा गांव निवासी रामबचन यादव का पार्थिव शरीर उन के पैतृक गांव आज सुबह लाया गया, जहाँ भारी जनसैलाब उनको अंतिम सलाम देने के लिए उमड़ पड़ा।
बता दें कि रामबचन यादव जम्मू के राजौरी में 200 फील्ड रेजिमेंट सूबेदार के पद पर तैनात थे। सेना द्वारा बुधवार की रात 10:30 बजे परिजनों को रामबचन यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
राजौरी में तैनात शहीद रामबचन यादव मंगलवार को उग्रवादियों की गोली से क्रॉस फायरिंग में घायल हो गये, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ बुधवार को रामबचन यादव शहीद हो गये। आज 31 तारीख को शहीद रामबचन यादव का पार्थिव शरीर उनके गाँव अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, इसके बाद गाजे बाजे के साथ शहीद सैनिक का शव गाज़ीपुर के गंगा घाट पर लाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।