दैवीय आपदा के चलते काल के गाल में समाया एक और किसान

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)_
दैवीय आपदा के चलते काल के गाल में समाया एक और किसान,
खेत में लगे पेड़ से लटककर की जीवनलीला समाप्त,
बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेंहूँ की फसल,
बैंक के कर्ज और बेटी की शादी को लेकर परेशान था मृतक किसान महेश,
किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,
शव पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुटी पुलिस,
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गाँव का मामला।