March 15, 2025

शिक्षकों की कारगुजारी से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में डाला ताला

 शिक्षकों की कारगुजारी से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में डाला ताला

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–जनपद महोबा के कस्बा श्रीनगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैरवगंज में तैनात शिक्षि‌का नैंसी शुक्ला व शिक्षक अभिषेक गुप्ता के बीच चार माह से विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधि‌कारियों से की थी। बीएसए ने मामले की जांच कराई और दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन कार्रवाई नहीं की गई थी। की दोनों शिक्षकों का विवाद एक बार फिर हो गया, मामला थाने तक पहुंचा।

पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था। प्रतिदिन के विवाद से विद्यालय का माहौल बिगड़ने से अभिभावक भड़क गए और अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच ताला लगा दिया और दोनों शिक्षकों पर कार्रवाही की मांग को लेकर जमकर हो-हल्ला मचाया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष शिवस्वरूप सिंह ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। करीब 11 बजे विद्यालय का ताला खुलवाया, तब तक बच्चे परिसर में ही टहलते रहे। बाद में बीएसए डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने विद्यालय पहुंचे दोनों शिक्षकों से पूछताछ की।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष ‌बृजेंद्र तिवारी, रामसेवक, आशीष, राघवेंद्र आदि ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें दोनों शिक्षकों को विद्यालय से हटाकर नवीन तैनाती कराए जाने की मांग की। बीएसए ने विवादास्पद शिक्षिक शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर अभिभावकों को शांत कराया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in