शिक्षका की नेताजी मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी से सपाईयों में आक्रोश, डीएम, एसपी से की कार्रवाई की मांग

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)- कासगंज जनपद में एक सरकारी शिक्षिका द्वारा नेताजी मुलायम सिंह यादव पर अशोभनीय अभद्र गैर मर्यादित टिप्पणी किये जाने के बाद सपा नेताओ में भारी आक्रोश है,सपा नेताओं ने डीएम, एसपी को ज्ञापन सौंपकर अभद्र टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को दिए गए ज्ञापन में समाजवादी नेताओं ने बताया कि कासगंज के राजकीय इंटर कॉलेज नौरथा में प्रधानाचार्य समीक्षा सिंह है, जो किसी न किसी बात को लेकर राजनीतिक सुर्खियों में रहती हैं, उन्होंने अजात सत्रों नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर हर कोई राजकीय शौक मना रहा था, तो वहीं समीक्षा सिंह ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पुत्री अपने श्रद्धा पुष्प किसी पापी को अर्पण नहीं करूंगी श्री राम द्रोही हो मैं उसका बंधन नहीं करूंगी -समीक्षा सिंह,पोस्ट वायरल होने के बाद नेताजी के समर्थको में खासा आक्रोश फैल गया और समीक्षा सिंह की पोस्ट पर विरोध में तमाम कमेंट आने शुरू हो गये।
ज्ञापन के बाद सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि कासगंज में एक सरकारी टीचर हैं समीक्षा सिंह जिन्होंने नेताजी मुलायम सिंह को लेकर गैर मर्यादित टिप्पणी की थी, जिससे मैं समझता हूं कि समाजवादी पार्टी के ही नहीं बल्कि जो लोग नेता जी को प्यार करते हैं उनका सम्मान करते हैं उन सभी लोगों को आघात लगा है,कहीं ना कहीं उनके दिल पर चोट लगी है, इसी सिलसिले में आज हम सब लोग एसपी साहब से मिले हैं और उन्हें ज्ञापन दिया है कि सरकारी कर्मचारी है वह राजनीतिक कमेंट नहीं कर सकती है और मर्यादित गैर संसदीय कमेंट नहीं कर सकती हैं इसी सिलसिले में हमने ज्ञापन देकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
वहीं इस घटना को लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक ज्ञापन दिया है, जिसमें एक प्रधानाचार्य हैं उन्होंने नेताजी के खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी की है इस मामले की जांच पड़ताल करा कर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।