August 8, 2025

फूड स्ट्रीट पर स्टॉल लगाने वाले स्ट्रीट वेण्डरों में खुशी का माहौल, पीएम स्वनिधि योजना को साकार करने की दिशा में जिलाधिकारी की अभिनव पहल

 फूड स्ट्रीट पर स्टॉल लगाने वाले स्ट्रीट वेण्डरों में खुशी का माहौल, पीएम स्वनिधि योजना को साकार करने की दिशा में जिलाधिकारी की अभिनव पहल

फूड स्ट्रीट पर स्टॉल लगाने वाले स्ट्रीट वेण्डरों में खुशी का माहौल, पीएम स्वनिधि योजना को साकार करने की दिशा में जिलाधिकारी की अभिनव पहल।

पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट से वेण्डरों को मिल रहा प्रोत्साहन, कारोबार को मिला बढ़ावा।

जिलाधिकारी की पहल को स्ट्रीट वेण्डरों ने सराहा, बोले-भारी संख्या में लोगों के आने से बिक्री में आई तेजी।

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–प्रधनमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में से एक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा स्थायी रूप से स्वरोजगार से जोड़ने की कवायत को पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट के रूप में साकार रूप प्रदान किया गया है।
प्रशासनिक पहल के अंतर्गत रामपुर शहर में फास्ट फूड तैयार करने में परंपरागत तरीके से महारथ हासिल किए हुए पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को फ़ूड स्ट्रीट में जगह मुहैया करायी गयी है।
पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट अपने आप में जिला प्रशासन की अभिनव पहल है।
इस फूड स्ट्रीट पर 10 स्टॉल स्थापित कराए गए हैं जिनके माध्यम से परंपरागत कारीगर अपने लजीज फ़ास्ट फ़ूड व्यंजन तैयार करके बिक्री कर रहे हैं और अपने रोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं।
जिला प्रशासन के नवोन्मेषी प्रयासों में से एक पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट इस समय जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। किला परिसर में स्थित इस फूड स्ट्रीट पर हर दिन भारी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं तथा अपने परिवार के साथ रजा लाइब्रेरी परिसर का भ्रमण करने के साथ ही स्ट्रीट फूड के व्यंजनों का भी लुफ्त उठा रहे हैं। 
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बताया कि इस फूड स्ट्रीट को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो चुके स्ट्रीट वेंडरों को एक निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया जाए इसके साथ ही शहर के प्रसिद्ध फास्ट फूड से जुड़े लोगों को स्थाई जगह भी मुहैया कराई गई है ताकि इस स्ट्रीट वेंडरों को अनावश्यक असुविधाओं का सामना न करना पड़े और उन्हें अपना रोजगार करने में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।
पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट के लिए निर्धारित स्थल पर रामपुर के ऐतिहासिक इमारतों को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है साथ ही आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी कराई गई है ताकि यहां आने वाले लोगों को एक अच्छा माहौल मिले।
फूड स्ट्रीट पर फास्ट फूड का स्टॉल लगाने वाले सुभाष ने बताया कि उन्होंने 10 हजार रुपए का पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन लिया था और अब प्रशासन द्वारा उन्हें एक स्थायी जगह पर अपना रोजगार करने का अवसर दिया गया है।
पहले वे अपना ठेला सर्राफा बाजार में मुख्य मार्ग पर लगाते थे जिसके चलते जाम और अन्य स्थायी दुकानों की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब वह काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें अब लोगों की रोकटोक का सामना नहीं करना पड़ रहा है और शाम होते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ से उनका फास्ट फूड का व्यवसाय काफी अच्छा चल रहा है।
फूड स्ट्रीट पर अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट पानों का स्टॉल लगाने वाले सरदार खान ने बताया कि वे सुबह 09ः00 बजे से रात 09ः00 बजे तक अपने स्टॉल के माध्यम से पानों की बिक्री करते हैं। पहले वे रामपुर शहर में घुहिया तालाब मौहल्ले में छोटी सी दुकान संचालित करते थे परन्तु जब से उन्हें किले में स्टॉल दिया गया है तब से उनके पानों की बिक्री में काफी तेजी आ गई है। प्रशासनिक स्तर से रोजगार को बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि फूड स्ट्रीट के रूप में छोटे कारोबारियों को सुरक्षित जगह मुहैया कराने से वे काफी खुश हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in