एएमयू प्रशासन ने कराई एकतरफा कार्यवाही- मानवेन्द्र प्रताप सिंह

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- एएमयू में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के शोभित के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया। इस मामले को लेकर एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को एसएसपी से मिले।
जिसमे उन्होंने बताया कि एएमयू में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई है। इस मामले में एएमयू प्रशासन ने एक पक्ष की तहरीर पुलिस को भेजी। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी थी जिसे एएमयू प्रशासन ने पुलिस को दिया ही नहीं। मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि एएमयू प्रशासन ने एकतरफा कार्यवाही कराई है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
इस दौरान मानवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ एडवोकेट कमल प्रताप सिंह, निशित शर्मा, ललित वार्ष्णेय, राजवंश सिंह, विजय विक्रम सिंह, गौरव शर्मा, नागेंद्र सिंह, बसंत राना, श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।