March 15, 2025

आजादी का अमृत महोत्सव मदरसा जामा ए उलूम फुर्कानिया में जोशो खरोश के साथ मनाया गया

 आजादी का अमृत महोत्सव मदरसा जामा ए उलूम फुर्कानिया में जोशो खरोश के साथ मनाया गया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–आजादी का अमृत महोत्सव मदरसा जामा ए उलूम फुर्कानिया में जोशो खरोश के साथ मनाया गया अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के द्वारा 6 अगस्त से 13 अगस्त तक मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के समापन का यह कार्यक्रम लगभग 6 मदारिस् में मनाया गया ! जिनमें दो महिला मदारीस शामिल हुए ! आज के मुख्य अतिथि रहे भारत भूषण गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलम गुप्ता रहे !

कार्यक्रम का आरंभ तिलावते कलाम नाते पाक और देशभक्ति के भाषणों से हुआ !मुख्य अतिथि भारत भूषण गुप्ता ने कहा देश जहां चंद्रशेखर आजाद राम प्रसाद बिस्मिल और भगत सिंह पर गर्व करता है वही मौलाना मोहम्मद अली जौहर हसरत मोहांनी अशफाक उल्ला खां वीर अब्दुल हमीद एपीजे कलाम पर हर देशवासी को गर्व है हिंदुस्तान की आजादी मे सभी का बराबर बलिदान शामिल है उन्होंने सभी से अपील की हर घर तिरंगा लगा लगाकर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ-साथ खुशियां मनाएं ! मुल्क की तरक्की के लिए एकता भाईचारा अमन शांति बनाए रखना अपना फर्ज माने उन्होंने कहा अपने देश को हम सब मिलकर ही विश्व गुरु बना सकते हैं !

इस अवसर पर जहां बच्चों ने कौमी गीत नज़्म गाए वही मादरे वतन हिंदुस्तान जश्न ए आजादी अमृत महोत्सव जिंदाबाद के नारों से वातावरण में देशभक्ति की भावना घोलकर रख दी इस अवसर पर शहर मुफ्ती महबूब साहब ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया !

इमाम जामा मस्जिद रेहान खान नायब इमाम शहर मदरसे के प्रधानाचार्य शिक्षक और हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया संचालन एहतेशाम अल्लाह ने किया मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा 17 अगस्त को मदरसों के बच्चों को देश भक्ति के जज्बे का सम्मान प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर किया जाएगा !

Bureau