March 16, 2025

मदरसा जामिया तुल अंसार में अमृत महोत्सव समारोह

 मदरसा जामिया तुल अंसार में अमृत महोत्सव समारोह


रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–आज मदरसा जामिया तुल अंसार अस्तबल रोड थाना गंज रामपुर के सभागार में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के तत्वधान में जश्न ए आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया۔ ! जिसमें मदरसे के छात्र-छात्राओं के अलावा मदरसा स्टाफ ने भी भाग लिया۔समारोह की अध्यक्षता श्री फरहत अली खान ने की۔ समारोह का संचालन प्रबंधक मदरसा खालिद हसन अंसारी ने किया۔ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मारिया जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा रही۔ श्रीमती मारिया ने कहा कि मुल्क की *आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली इसमें हजारों शहीदों का खून शामिल है ! इस् को हम संप्रदाय जात-पात मजहब के नाम पर नाम नहीं बांट सकते” !
आज आजादी का अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं लाजमी सी बातें खुशी का दिन है लेकिन जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी यह सुनकर हमारी आंखों में पानी आ जाता है लेकिन देश पर निछावर होने वाले शहीद जब ऊपर से देखते होंगे तो उन्हें बड़ा गर्व होता होगा कि हमारा मुल्क आज तरक्की के रास्ते पर अपनी बुलंदियों को छू रहा है !

हर घर तिरंगा लगाकर हम अपने शहीदों को नमन करें और जश्न ए आजादी के अमृत महोत्सव में पूरी पूरी भागीदारी करें! उन्होंने मोदी और योगी सरकार के साथ-साथ देशवासियों को बधाई देते हुए कहा यह देश है तुम्हारा मेरे बच्चों इसे रखना संभाल के.समारोह का आयोजन क़ुरआन ए पाक की तिलावत से क्या गया۔ बाद तिलावत नाते पाक बारगाह ए रिसालत में पेश की गई۔संचालक कर रहे खालिद हसन अंसारी ने बताया कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों की गुलामी से आजाद कराया गया था۔ इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को झंडे देकर उनको आजादी के बारे में बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले मैं प्रधानाचार्य यासमीन सैफी, हाफिज शराफत अली,अदीबा, जेबा, सबा,शाज़िया,मौलाना मोहम्मद नईम, मुख्तार हुसैन, व अन्य मदरसों के प्रबंधकों ने भी हिस्सा लिया۔

Bureau