March 15, 2025

अमीर सोहेल ने एसबीआई बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए डेढ़ लाख वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

 अमीर सोहेल ने एसबीआई बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए डेढ़ लाख वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

आखिर अमीर सोहेल पर नजीबाबाद पुलिस क्यू नही कर पा रही कार्यवाही क्या डील गुड से हो रही है फील गुड ?

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)-नजीबाबाद प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि जीवन सराय निवासी आमिर सोहेल पुत्र सलीम ने शातिरता से मीठी मीठी बातें कर के फातिमा की नौकरी एसबीआई बैंक नजीबाबाद में लगवाने को लेकर बात कही और अपनी मीठी मीठी बातों से फातिमा के प्रमाण पत्र ले लिए और कहां मैं आपकी नौकरी लगवा दूंगा अपने प्रमाण दे दीजिए फातिमा ने अपने प्रमाण आमिर सोहेल को दे दिए आमिर सोहेल ने चालाकी दिखाते हुए 2 दिन बाद दिनांक 12/10/2021 को फातिमा को 7 महीने की ट्रेनिंग पर भिजवाने का वायदा किया और एक लाख दस हज़ार नकद व ₹40000 बैंक के माध्यम से ले लिए ।

आमिर सोहेल ने ना तो फातिमा को ट्रेनिंग पर ही भिजवाया और ना ही उनके द्वारा दिए गए पैसे वापस किए और जब फातिमा के पति जरीस और फातिमा ने कुछ दिन पहले 16/04/2022 को समय करीब 11 बजे आमिर सोहेल से अपने द्वारा दिए गए पैसे वापस मांगे तो आमिर ने पैसे देने को साफ मना कर दिया और बोला जो आप कर सकते हो कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता और धमकी देते हुए दादागिरी पर उतर आया और कहने लगा अगर मुझे दुबारा पैसे मांगे तो जान से मरवा दूंगा।

जिसकी तहरीर जरीस ने थाना नजीबाबाद को दी जरीस के अनुसार जरीस और उसकी पत्नी को अपनी जान का खतरा बना हुआ है यह तहरीर की पुष्टि हमने उप निरीक्षक ओम पाल सिंह से कीआखिर अमीर सोहेल पर नजीबाबाद पुलिस क्यू नही कर पा रही कार्यवाही क्या डील गुड से हो रही है फील गुड?


सूत्रों से जानकारी के अनुसार हाल ही में आमिर सोहेल पर थाना नजीबाबाद में 420 406 का मुकदमा भी लिखा गया था जिसमे आमिर सोहेल पर एक लाख अस्सी हज़ार (180000) की ठगी का आरोप था वही प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीर सोहेल ने प्रधान मंत्री आवास योजना का नाम लेकर एक लाख बीस हजार लिए थे जिसमे से तीस हजार वापस दे दिए थे और
नव्वे हज़ार रुपए (90000) ना लौटने पर उसको नोटिस दिया गया था वही थाना किरतपुर में अमीर सोहेल पर चल रहे मुकदमा धारा 324,325,504 में वारंट होने के बाद आमिर सोहेल को उप निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा हुसैनपुर अड्डे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जिसको वहां से जेल भेज दिया गया था जानकारी के अनुसार अमीर सोहेल को पुलिस द्वारा लेजाते समय पत्रकार द्वारा फोटो खींचने पर अमीर के परिजनों जो पत्रकार के साथ मामूली नोक झोंक भी की सूत्रों के अनुसार पता चला की आमिर सोहेल ने ग्राम अजीपुरा रानी थाना नगीना देहात में भी कुछ लोगो से आवास योजना के नाम पर पैसे लिए हुए है इस खबर की पुष्टि में जुटी हमारी टीम। ऐसे लोगो पर मामले की जांच कर पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए!

Bureau