August 8, 2025

मरीज को ले जा रही एंबुलेंस रेलवे के अंदर पास में फसी

 मरीज को ले जा रही एंबुलेंस रेलवे के अंदर पास में फसी

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– ब्लॉक पहला क्षेत्र में बने अंडर पासो में आए दिन बरसाती पानी भरने से उनके अंदर से निकलने वालो को जान का खतरा मंडरा रहा है क्युकी कभी कभी बारिश में इतना पानी इनके अंदर भर जाता हे की उसमे घुसने वालो तथा चार पहिया वाहनों के अंदर पानी भरने लगता है जिससे अन्य वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी फंस जाती है । ताजा मामला ब्लॉक क्षेत्र के सिकंदराबाद गांव के निकट बने रेलवे के अंडर पास का हे जहां बीती रात प्रसूता मरीज को ले जा रही एंबुलेंस अत्यधिक पानी होने के कारण उसमे डूबने लगी किसी प्रकार ग्रामीणों ने प्रसूता तथा जच्चा बच्चा व ड्राइवर की जान बचाई यह कोई पहली घटना नही हे इन अंडर पासों में आए दिन इस प्रकार की घटना होना आम हो गया है ।सबसे बड़ी मुसीबत यह है की रेलवे विभाग द्वारा संपर्क मार्गो के पास बने फटको को बंद कर दिया गया है वही सरैया राजा साहब के पास बने दोनो गेटो पर अक्सर गाड़ियों के आने के कारण सिंगल डाउन रहते है जिससे एंबुलेंस चालको को गंभीर मरीजों को जल्द अस्पतालों में ले जाने के लिए इन्ही रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है और अनहोनी की आशंका रहती है गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने शोर सुनकर सभी को सकुशल निकाल लिया।ग्रामीणों के अनुसार अगर अंडर पास की जगह ओवर ब्रिज बना होता तो यह घटनाएं नही होती।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in