September 19, 2025
Breaking

बीजेपी से अमन ने दाखिल किया दो सेट में नामांकन, दो लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र

 बीजेपी से अमन ने दाखिल किया दो सेट में नामांकन, दो लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)– कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139, गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2022 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से अमन गिरि ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। वही 02 लोगों ने ( मंजू देवी-01 सेट व नरेश सिंह भदोरिया-01) नामांकन स्थल से नामांकन पत्र प्राप्त किया।

रिटर्निंग अधिकारी/ उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला) अनुराग सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के नामांकन कक्ष से अब तक 11 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र के 23 सेट प्राप्त किए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in