अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी ललितपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी ललितपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा
संगठनों ने मांग की है कि लगातार पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री एवं सनातन धर्म ग्रंथों के विरुद्ध विपक्षियों द्वारा षड्यंत्र कर अपमान जनक टिप्पणियां करने वालों पर कार्यवाही किए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन
बताते चलें कि विगत दिनों से चल रहे पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर अवध्य टिप्पणी एवं हिंदू धार्मिक ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी सनातन धर्म की छवि धूमिल करने वाले शिक्षा मंत्री बिहार चंद्रशेखर एवं स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जिस तरीके से सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी एवं पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उपरोक्त व्यक्तियों ने सनातन धर्म एवं हिंदुओं को काफी राहत पहुंचाई है इससे समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है अगर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की जाती है तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जेल भरो आंदोलन एवं आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगी।