September 19, 2025
Breaking

सावन के हर सोमवार को गोला शहरी/नगरीय क्षेत्र के बंद रहेंगे सभी स्कूल कालेज

 सावन के हर सोमवार को गोला शहरी/नगरीय क्षेत्र के बंद रहेंगे सभी स्कूल कालेज

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)– सावन माह के हर सोमवार को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं और कांवडियो की भीड़ के मद्देनजर गोला में नगरीय/शहरी क्षेत्र के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय व्यापक जनहित में सोमवार को बंद रहेंगे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बीएसए और डीआईओएस को इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि एसडीएम गोला ने अवगत कराया कि वर्तमान में श्रावण मास शुरू हो गया है। तहसील गोला के पौराणिक शिव मंदिर में भारी संख्या में कावंरिये/श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है। श्रावण मास में सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। प्रत्येक दिन की अपेक्षा सोमवार के दिन काफी तादाद में कावंरियों/श्रद्धालुओं की भीड़ गोला नगर में इकट्ठा होती है, जिससे विद्यालय में छात्रों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना आदि की भी सम्भवना बनी रहती है। इस लिए सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बंद रखना जनहित में उचित होगा।

डीएम के निर्देश पर बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को गोला मे (18 जुलाई, 25 जुलाई, 01 अगस्त, 08 अगस्त) को जनहित में गोला नगर के समस्त विद्यालयों (सरकारी व प्राइवेट कक्षा 1 से 8 तक) बन्द रहेगे। उन्होंने अधीनस्थों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।

उधर डीआईओएस अमर कांत सिंह ने गोला गोकर्णनाथ शहरी एवं नगरीय क्षेत्र के राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयो में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bureau