ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मुस्लिम प्रत्याशी को मेयर बनाने की अपील की

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने मुसलमानों से अपील की है कि वह 11 मई को होने वाले मेयर पद के चुनाव में बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ को भारी मतों से जिताकर कर मेयर पद की सीट पर आसींन करें। मौलाना ने कहा कि डॉ आईएस तोमर को किसी भी सूरत में मुसलमान कबूल ना करे ना इनको वोट दें जब वह बरेली के मेयर थे तो उन्होंने मुस्लिम बस्तीयों में कोई विकास कार्य नहीं किया और हमेशा भेदभाव को बढ़ावा दिया है। मुसलमानों की हालत देखते हुए यह वक्त का तकाजा है कि मोहम्मद यूसुफ को मेयर पद के लिए वोट दिया जाए ताकि मुसलमानों का अपना एक रहनुमा नगर निगम में बैठ सके ।
मौलाना ने कहा की बरेली में 337000 मुस्लिम मतदाता है एकजुट होकर सब वोट डाल देंगे तो मेयर की सीट मोहम्मद यूसुफ की निकल जाएगी मोहम्मद यूसुफ मुसलमानों और हिंदुओ के हमदर्द हैं किसी से कोई भेदभाव नहीं किया करते। आगे मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि डॉक्टर आई एस तोमर के दिल में तो भाजपा बसी हुई है वह समाजवादी पार्टी में केवल दिखावे के लिए ही है जब उनको बीजेपी में टिकट नहीं मिला तब उन्होंने निर्दलीय लड़ने का विचार बनाया। मौलाना ने कहा मुस्लिम कौम बहुत भोली भाली है बहकावे में आ जाती है उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वह वक्त का तकाजा समझते हुए और नजाकत को भांपते हुए मोहम्मद यूसुफ को मेयर पद के लिए वोट करें।