September 19, 2025
Breaking

अलीगढ़ हथकड़ी पहने हुए अपराधी के मुलजिम के साथ होटल में खाना खाते हुए दिल्ली पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 अलीगढ़ हथकड़ी पहने हुए अपराधी के मुलजिम के साथ होटल में खाना खाते हुए दिल्ली पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– दिल्ली से अलीगढ़ तारीख पर लाई दिल्ली पुलिस ने अपराधी के मुलजिम को दिया वीआईपी ट्रीटमेंट, होटल पर हथकड़ी पहने हुए मुलजिम पुलिसकर्मियों के साथ खा रहा है खाना, खाने में दो सब्जियों के साथ-साथ मक्खन का भी ले रहे हैं मजा, मुलजिम के साथ पुलिसकर्मी भी खाना खाते हुए आ रहे नजर, आधा दर्जन पुलिसकर्मी है मुलजिम की देखरेख में तैनात, मुलजिम और पुलिसकर्मियों का खाना खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सिविल लाइन थाना इलाके के तस्वीर महल स्थित होटल का मामला।जानकारी के अनुसार दिल्ली की तिहाड़ जेल से अपराधी को आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी अलीगढ़ कोर्ट लेकर आए थे, अलीगढ़ कोर्ट की छुट्टी होने के चलते पुलिसकर्मी मुलजिम को कोर्ट में पेश नहीं कर सके, इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी मुलजिम की देखरेख में तैनात थे, बताया यह भी जा रहा है गैंगस्टर के इस मुलजिम पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, इस दौरान पुलिसकर्मी और अपराधी के मुलजिम का बेहद प्यार देखने को मिला है, यानी मुलजिम के साथ पुलिसकर्मी भी होटल में बैठकर खाने का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, मुलजिम और पुलिसकर्मी का खाना खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में रोटियों पर मक्खन लगाते हुए पुलिसकर्मी और मुलजिम नजर आ रहा है, वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, मुलजिम की देखरेख में तैनात सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली से अलीगढ़ तारीख पर लेकर आए थे और यह मुलजिम हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in