अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद कुलकर्णी और कमिश्नर पहुंचे कासगंज

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद कुलकर्णी और कमिश्नर पहुंचे कासगंज,
जिले के कई नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र के बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ,
अलीगढ़ रेंज के एटा , कासगंज , हाथरस जिलों शांति पूर्ण तरीके से लगातार चल रहा है मतदान -डीआईजी,
अराजकतत्वों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही- डीआईजी
सभी जिलों में शांतिपूर्वक हो रहा है मतदान।
गंजडुंडवारा नगर के एमआर हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ पर पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर,