September 19, 2025
Breaking

अलीगढ़ जिलाधिकारी ने बेटी के हाथ पीले करने के लिए बेसहारा की 11,000 से की मदद

 अलीगढ़ जिलाधिकारी ने बेटी के हाथ पीले करने के लिए बेसहारा की 11,000 से की मदद

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कथन शासकीय सेवा सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है, को चरितार्थ कर रहे हैं, अलीगढ़़ के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह। जब से जिलाधिकारी ने जनपद का कार्यभार संभाला है, आपके जनता दरबार से कोई जरूरतमंद व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटा। प्रतिदिन की भांति जिलाधिकारी बुधवार को जनसुनवाई कर रहे थे, पला साहिबाबाद क्षेत्र के निकट कबीर नगर के रहने वाले भगवान दास भी अपनी व्यथा लेकर उनके पास पहुॅचे। उन्होंने बताया की उनकी बेटी की 8 दिसम्बर को शादी है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। उनका बेटा भी बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों और परिचितों को देने गया था। रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी। शादी की तैयारियों वाले घर में मातम छा गया। भगवान दास ने बताया कि उनका बेटा घर में इकलौता कमाने वाला था, बहन की शादी की जिम्मेदारी भी उसकी ही थी। उसके जाने के बाद कमाई का कोई साधन नहीं रहा। बेटे का गम और बेटी की शादी की जिम्मेदारी का बोझ लेकर आए एक पिता की व्यथा को गंभीरता से समझते हुूए जिलाधिकारी ने उनको तत्काल लोकवाणाी मद से 11 हजार रूपये से मदद करने के साथ उनको सांत्वना दी। मदद मिलने के बाद भगवान दास ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मेरे गम को बहुत कम कर दिया और उम्मीदों को बढ़ा दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in