September 19, 2025
Breaking

मथुरा में दो श्रद्धालुओं की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया  हमला

 मथुरा में दो श्रद्धालुओं की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया  हमला

लखनऊ/उत्तर प्रदेश:–समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को जन्माष्टमी समारोह के दौरान मथुरा के बांके,बिहारी मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में दो भक्तों की मौत पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए। इसे “प्रशासनिक विफलता” और “27 करोड़ रुपये की लूट” का आरोप लगाया।” नाम मेंसौंदर्यीकरण का।शनिवार की तड़के दो भक्तों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए,जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने कहा, “प्रथम दृष्टया, मौत का कारण ‘मंगला आरती’ के दौरान भारी भीड़ के कारण दम घुटना है।”शनिवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया।कि ”दुर्घटना भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता के कारण हुई और प्रशासन को पता था।कि जन्माष्टमी त्योहार पर भारी भीड़ है लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई. ”सच तो यह है कि वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के नाम पर,ब्रज तीर्थ विकास परिषद में बैठे अधिकारियों ने 27 करोड़ रुपये लूटे और श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिली।

Bureau