अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनाया विश्व योग दिवस

करहल/मैनपुरी:(दिलनवाज)–आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई करहल के कार्यकर्ताओं ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे ग्राउंड में योग करते हुए विश्व योग दिवस मनाया तथा करे योग रहे निरोग का संदेश भी दिया।
नगर मंत्री सुधांशू कश्यप ने कहा के सभी सभी बुजुर्गों युवा एवं बच्चे हर कोई योग कर अपने आप को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखने का संकल्प लें योग सभी बीमारियों से बचाव करता है योग हर व्यक्ति को बेहतर बनाना और जीवन को आनंदमय बनाने के लिए प्रेरित करता है उन्होंने कहा यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है। और दिमाग में स्वस्थ विचार विकसित करने में कारागार है। योग करने से हमारे आंतरिक भाग मजबूत होते एवं शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है योग हमें प्रतिदिन करना चाहिए और दूसरों को भी कराना चाहिए।
नगर मंत्री सुधांशु कश्यप, जिला सोशल मीडिया मयंक माथुर, तहसील संयोजक अभिषेक शर्मा, नगर एस एफ डी प्रमुख अर्पित, पांडे शिवम शर्मा, कौशल समित तमाम लोग मौजूद रहे