जनपद एटा के छोटे से गांव कठिगरा के रहने वाले अजय यादव बने IAS

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–जनपद एटा के छोटे से गांव कठिगरा के रहने वाले अजय यादव बने IAS,IAS बने अजय यादव ने जनपद एटा का नाम किया रौशन, सिविल सर्विसेस के तीसरे बार के प्रयास में सफलता पाकर IAS बने अजय यादव,जनपद में दौड़ी खुशी की लहर,इससे पूर्व में भी अजय यादव पीपीएस के लिए हो चुके थे चयनित मिला था DSP का पद, अजय यादव ने डीएसपी के पद पर नही किया था ज्वाइन, क्योंकि उनका लक्ष्य था IAS बनना,आज लोक सेवा आयोग यूपीएससी का रिजल्ट हुआ था जारी,IAS बने अजय यादव के पिता जितेंद्र यादव ने बताया कि मेरा बेटा होनहार और पढ़ने में बहुत होशियार था दिल्ली से IIT के दौरान ही वो सिविल सर्विसेस की लगातार तैयारी करता रहा, इसलिए आज वो अपनी मेहनत में सफल रहा हमे उस पर गर्व है।