बरेली के रहने वाले ऐश्वर्य ने यूपीएससी में चौथा रैंक हासिल किया

बरेली : (वसीम अहमद) –बरेली जनपद में रहने वाले एक ऐश्वर्या वर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस में चौथा रैंक हासिल करके अपना ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है आपको बताते चलें ऐश्वर्या ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पढ़ाई उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर होली चाइल्ड स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने पंतनगर में बीटेक किया है आपको बताते चलें ऐश्वर्या दो भाई बहन है उनकी बहन बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से बीडीएस कर रही है ऐश्वर्य के पिता बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करते हैं उन्होंने बताया ऐश्वर्या को बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी इच्छुक थे और काफी मेहनत की है ।
ऐश्वर्या ने भी उनकी माता ने बताया ऐश्वर्या को हम लोगों से कोई शिकायत नहीं थी बस एक शिकायत हमेशा रही कि मेरा नाम आपने ऐश्वर्या क्यों रखा कई बार इस नाम की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें आ रही थी आज भी रिजल्ट आउट होने के बाद कई पत्रकार और लोग यही समझ रहे थे किसी लड़की ने पास किया है मगर आज ऐश्वर्या ने अपने नाम का मान बढ़ाया परीक्षा पास करने के बाद घर में खुशियों का माहौल आ गया और एक दूसरे को मिठाई वितरण की गई।