देश के सौहार्द को बिगाडने के नाम पर हो रहे हमलों को रोके जाने को लेकर aimim ने दिया ज्ञापन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आव्हान पर महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद उर्फ नवी बक्श के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में तहसीलदार को 3 सूत्रीय महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की देश के जाने माने AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैरिस्टर असद उद्दीन अवैशी जी के दिल्ली आवास पर हुये हमले की निन्दा करते हैं तथा देश के कई प्रान्तें में हो रहे विशेष समुदाय के लोगों पर अत्याचारों का विरोध करते है। और आशा करते हैं कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय उक्त विषय पर ध्याद देते हुये उचित कदम उठायेगी।
राजस्थान, हरियाणा में नासिर जुनैद हत्याकाण्ड की सी०बी०आई०जॉच कराते हुये हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दण्ड दिया जावें । एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रूपया आर्थिक सहायत प्रदान की जायें। वैरिस्टर असदउद्दीन उवैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष AIMIM पार्टी के संसद आवास दिल्ली में चौथी वार हुये पत्थर बाजी व हमलों की सी0बी0आई जाँच कराते हुये दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही की जावें बाँदा उoप्रo जिले में स्थित पुरानी मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य में अराजक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न की गयी उन अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जावें व जिले में शांति व्यवस्था स्थापित की जावें । इस अवसर पर शरीफ खान जावेद मसूदी वसीम गाजी बिलाल फखरुद्दीन नबी उद्दीन आमिर सलीम खान शकील खान जुनेद अली असलम खान राजकुमार राजेश कोमल मुकेश अहिरवार आदि मौजूद रहे।