August 14, 2025

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बिसवां की मलिन बस्ती का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बिसवां की मलिन बस्ती का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीतापुर:(नूरुद्दीन )– उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार शाम बिसवां पहुंचे जहां पर पुरैनी स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर विधायक निर्मल वर्मा व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मंत्री ने बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला झज्जर स्थित मलिन बस्ती का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री आवास, शौचालय एवं साफ सफाई का जायजा लिया और बेहतर साफ सफाई कराने के जिम्मेदारों को निर्देश दिए।तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सावित्री पत्नी मनोहर लाल के अधूरे पड़े आवास के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि किसी ने पैसे तो नही लिए जिसपर लाभार्थी ने कहा कि नही पैसे नही लिए गए।इसी बीच सावित्री ने कहा कि साहब हमारा राशनकार्ड नही बना है।कई बार ऑनलाइन आवेदन किया परंतु नही बना जिसपर मंत्री जी ने उपजिलाधिकारी बिसवां को कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया।


उन्होंने प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली वही स्थानीय लोगों ने प्रतिदिन साफ सफाई न होने की शिकायत की जिसपर मंत्री ने बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एक शौचालय में लकड़ी भरी होने पर मंत्री ने नाराजगी भी जताई।

अन्त में नगर पालिका अध्यक्ष सीमा जैन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री का स्वागत किया।स्वागत सत्कार के बाद मंत्री शुगर फैक्ट्री स्थित गेस्ट हाउस पहुँचे जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम करने के उपरांत मंत्री सीतापुर के लिए रवाना हो गए।सीतापुर जाते समय बिसवां में अमित मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के नामजद आरोपी सुधाकर शुक्ला की गिरफ्तारी को लेकर उनके छोटे भाई ने मंत्री जी को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी अजीत पाल, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रतन तिवारी, राजकुमार जैन, नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पीयूष मौर्य, रोहित शुक्ल, वरिंदर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, धैर्य गुप्ता, लवकुश मौर्य के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह,अधिशासी अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह समेत आलाधिकारी मौजूद थे।

Bureau