March 15, 2025

कृषि विभाग की टीमों ने छापेमारी में कीटनाशक दवाओं के प्रतिष्ठानों से लिए 15 नमूने, जाँच को भेजे

 कृषि विभाग की टीमों ने छापेमारी में कीटनाशक दवाओं के प्रतिष्ठानों से लिए 15 नमूने, जाँच को भेजे

दुकानें बन्द कर मौके से गायब होने पर 20 प्रतिष्ठानों के उर्वरक/ पेस्टीसाइड बिक्री प्रमाण पत्र निलंबित, रसायनों की बिक्री पर भी प्रतिबंध।

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशानुसार कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गई।


रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी करते हुए कीटनाशक रसायनों के 15 नमूने लिए गए तथा नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। परीक्षण परिणाम प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


जिला कृषि अधिकारी श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि छापामारी के दौरान प्रतिष्ठानों के निरीक्षण से बचने के लिए मैसर्स दिवाकर फर्टीलाइजर सरावॉ, मैसर्स मंयक एग्रीजंक्शन बंजरिया चौराहा, सुल्तान पेस्टीसाइड बंजरिया, भारत एग्रो केमिकल्स टांडा, किसान मित्र सेवा केन्द्र मसवासी, मौर्य खाद बीज एवं पेस्टीसाइड मसवासी, शिव खाद भण्डार मसवासी, सैनी फर्टीलाइजर्स मसवासी, श्री राम ट्रेडर्स भूवरा रोड मसवासी, ईशान पेस्टीसाइड एवं फर्टीलाइजर्स मसवासी, आईएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र मसवासी, मैसर्स श्री एग्री क्लीनिक/एग्री बिजनेस सेन्टर मसवासी, श्री बालाजी पेस्टीसाइड बिजारखाता, मैसर्स तराई फर्टिलाइजर्स एण्ड पेस्टीसाइड सीड स्टोर स्वार, मैसर्स दीपक पेस्टीसाइड स्वार, मैसर्स रामचन्द्र एण्ड सन्स स्वार, मैसर्स लक्ष्मी पेस्टीसाइड छपर्रा, सिंह पेस्टीसाइड छपर्रा, किसान पेस्टीसाइड, शिवपुरी, मौर्य पेस्टीसाइड, शिवपुरी अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर मौके से फरार हो गये। इन बन्द पाए गए समस्त प्रतिष्ठानों के उर्वरक/पेस्टीसाइड बिक्री प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए प्रतिष्ठान पर रसायनों की बिक्री भी प्रतिबन्धित कर दी गई है।


उन्होंने बताया कि औचक छापामारी निरन्तर जारी रहेगी, जिससे किसानों को सुगमता से उचित मूल्य पर कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

Bureau