अफजाल अंसारी बसपा सांसद गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में हुए पेश

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी जिनका गैंग एक्ट के मामले में गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में आज पेशी थी जिसमें वहां पेश हुए और उसके उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि आज की कार्रवाई हो गई है और अगली डेट 16 फरवरी लगी है उन्होंने बताया कि इस केस और अन्य सभी केस ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए के केस की सुनवाई शीघ्र किया जाए इसका निर्देश दिया है उसी क्रम में केस की सुनवाई चल रही है।
इस दौरान बहु निकहत बानो पर नया केस दर्ज होने पर बताया कि एक नया चैप्टर खोल दिया गया है मीडिया के लिए भी चटपटा चैप्टर है एक सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चैप्टर है हम राजनीति में है और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में हमारे विरुद्ध जो परास्त होने वाली ताकतें हैं वह सत्ता में है हमारे विरुद्ध जो एक्शन है वह समझ में आती है। परिवार के ऐसे लोग जिनका इससे कोई सरोकार नहीं है उन्हें भी लपेटा जा रहा है और अब एक महिला को भी इसमें घसीटा गया है।
उन्होंने बताया कि जो f.i.r. लिखी गई है उसे आप खुद पढ़ेंगे तो हास्यास्पद लगेगा f.i.r. पुलिस अधिकारी ने लिखवाई है उसमें कई तरह के विरोधाभास हैं उन्होंने जो आरोप लगाया है उन्होंने इसमें उनके विचार और भावनाएं तक लिख दिया है एक महिला मुलाकात करने के लिए आई और आरोप लगा कि जेल से मुलाकात रजिस्टर में उसका नाम नहीं है जेल का मुलाकात रजिस्टर और डायरी किसके पास है कौन भरता है उसे।
निकहत बानो के साथ जेल कर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि पुरस्कार भी मिला है कोई बड़ी उपलब्धि होती है तो पुरस्कार भी मिलता है यह संकेत है कि लीक से हटकर के जिस तरीके से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तो पुरस्कार मिलेगा लोक पचा नहीं पा रहे हैं कि न्यायपालिका की कुर्सी पर बैठकर इतना बड़ा व्यक्ति कोई राज्यसभा का एमपी बनता है तो कोई राज्यपाल बनाया जा रहा है लगातार उस पर टीका टिप्पणी या हो रही है उसे छिपाए रखिए देश की जनता व और उनके है कि उनकी करने वालों को लगातार पुरस्कार दिया जा रहा है।कुकर्म को उजागर करने वालों को लगातार सजा । जिस तरीके से अधिकारियों और कर्मचारियों को फंसाया गया है उन के माध्यम से पहले कोशिश किया जाता रहा हो तुम इस तरह का कोई खड़ यंत्र करो और वह उस को अंजाम देने के लिए नहीं तैयार हुए लो अब सजा भुगतो। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें साजिश है एक साजिश हुआ है जो हुआ और दूसरी साजिश गोदी मीडिया के लोग इसे खूब उठाओ सबसे बड़ा आरोप है कि एक महिला मिलने गई थी तो वह उसकी पत्नी ही है और सबसे बड़ी बात हुई थी वह जेल में मुलाकात कर रही थी और उसकी परमिशन नहीं थी और उसकी तलाशी में दो मोबाइल मिला परिवार को सदस्यों को मिलना लीगल राइट में है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जितने भी धाराएं लगी हैं उन धाराओं में 7 साल से अधिक की सजा नहीं है ऐसे मामले में आरोपी अगर जमानत मानता है तो उसे जमानत दनी है।
अब्बास का बस कसूर इतना है कि योगी और मोदी चाहते रह गए बावजूद इसके वह 50000 वोटों से जीत गया अब उन्हें डर सता रहा है कि घोसी की लोकसभा सीट का क्या होगा 80 सीट जीतने का नारा देते हैं तो गाजीपुर के सीट का क्या होगा 543 लोकसभा क्षेत्र में गाजीपुर पहला लोकसभा क्षेत्र है जहां से जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा का शुरुआत किया था यानी कि जिस सीट से वह भयभीत है वहीं से अपने 2024 का शुरुआत किया इतना ही नहीं वह घोसी लोकसभा सीट से भी भयभीत है और मैं कहता हूं कि उनका पूर्वांचल से सफाया होने जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सराहना किया जिन्होंने बिहार से एक क्रांति का बिगुल फूंका और आज उसके गुज देश के कई प्रांतों में देखने को मिल रही है कुल मिलाकर 2024 में इनका 200 से भी कम सीटें रहेंगे यह भारतीय जनता पार्टी के लोग अहंकार में चूर हो चुके हैं इसलिए यह मुद्दा देखकर लोगों को बहलाने का काम कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अडानी की चर्चा ना हो इसलिए यह काम किया जा रहा है अडानी की चर्चा होगी तो इनका पोल खुल जाएगा 12 लाख करोड रुपया मात्र 15 दिनों में अदानी का खत्म हो गया यह पैसा अडानी का नहीं था बल्कि हमारे देश के गरीब जनता का है जिन्होंने बैंकों और एलआईसी में रखा था और देश के मुखिया की कृपा रहे कि 27000 करोड स्टेट बैंक ने उन्हें दे रखा है विजय माल्या मेहुल चोकसी सहित अन्य लोग बहुत छोटे प्यादे थे
आज ऐसा क्या आ गया कि जब हम सारे देश के और विदेश के उद्यमियों के साथ हम कटोरा लेकर खड़े हैं और कह रहे हैं कि आओ हम अपना व्यवसाय लगाओ ।इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब स्वदेशी का क्या होगा ।