March 15, 2025

तीन तलाक के बाद पति ने पत्नी के ऊपर फेंका तेजाब,नवागत एसएसपी पीड़ित महिला से मिलने पहुंचे जिला अस्पताल

 तीन तलाक के बाद पति ने पत्नी के ऊपर फेंका तेजाब,नवागत एसएसपी पीड़ित महिला से मिलने पहुंचे जिला अस्पताल

बरेली:(वसीम अहमद)–तीन तलाक का शख्त कानून बनने के बाद भी तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इन कुरीतियों के चलते ना जाने कितने घर बर्बाद हो गए हैं। वहीं आज एक महीना पहले की तलाकशुदा महिला ने जब अपने जेठ के साथ हलाला करने से इनकार किया तो उसके पति ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और तेजाब डालने के बाद पति फरार हो गया।

बरेली के किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर नाला के निकट रहने वाली 25 वर्षीय महिला नसरीन की 10 साल पहले पास के रहने वाले इसहाक पुत्र मुख्त्यार से शादी हुई थी। नसरीन की दो बेटियां हैं। एक महीने पहले नसरीन के पति के इसहाक ने उसको तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक देने के बाद नसरीन अपने मायके में अपनी बच्चियों के साथ रहने लगी । तीन तलाक के बाद जब इसहाक उसे बुलाने के लिए पहुंचा तो उसने मना कर दिया और कहा कि अब हमारा तलाक हो चुका है। बार-बार मना करने के बाद भी इसहाक उसे ले जाने के लिए कहता रहता था । जब नसरीन तलाक की बात कहती थी तो वह कहता था कि उसके भाई मशरूफ से हलाला करने के बाद वो उससे दोबारा निकाह कर लेगा ।

आज भी इसी बात को लेकर इसहाक नसरीन के मायके गया था और अपने भाई मसरूफ से हलाला और दोबारा निकाह करने की बात पर अड़ा रहा। जब नसरीन ने हलाला करने की बात से इनकार किया तो इसहाक ने नसरीन के ऊपर तेजाब डाल दिया। इस घटना में नसरीन गंभीर रूप से घायल हो गई। तेजाब डालने के बाद इसहाक मौके से फरार हो गया। वही नसरीन का इस वक्त उपचार चल रहा है और फरार अभियुक्त इसहाक के खिलाफ थाना किला में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पुलिस नसरीन के पति इसहाक की तलाश कर रही है।

वहीं नवागत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कार्यभार संभालने के बाद तेजाब पीड़ित महिला से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे ,एसएसपी ने बताया पति पत्नी के बीच विवाद था पति ने गुस्से में आकर पत्नी के ऊपर कुछ फेंका है पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है आवशक कार्यवाही की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in