निवर्तमान एसएसपी शिवहरी मीना के जनपद से स्थानान्तरण होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई

वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों सहित जनपद के व्यापारी बन्धुओं द्वारा उनके कार्यशैली की मुक्त कण्ठ से सराहना की गयी
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के अन्यत्र स्थानांतरण होने पर आज पुलिस लाइन झाँसी में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी गण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी बंधुओं आदि द्वारा निवर्तमान एसएसपी की कार्यशैली एवं जनता के प्रति उनके मृदुतापूर्ण व्यवहार की मुक्त-कण्ठ से सराहना करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गयी। फूल माला पहनकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी ।
इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार , जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिको व व्यापारी बन्धु आदि मौजूद रहे।