सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में महिला डॉक्टर सुनीता दिवाकर के ट्रांसफर के बाद गर्भवती महिलाएं इधर उधर घूमती नजर आई

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर महिला डॉक्टर सुनीता दिवाकर सालो तैनात होकर अपने कर्तव्य का पालन करती है महिला डॉक्टर का ट्रांसफर हरदोई होने की सुचना पर गर्भवती महिलाओ में बेचैनी बढ़ गई गर्भवती महिलाओ की जांच से लेकर प्रसव कराने तक महिलाओ की देखरेख करती थी सीएचसी में गर्भवती महिलाओ को समस्या बानी हुई है आज सीएचसी में गर्भवती महिलाये इधर उधर घूमती नज़र आई महिला डॉक्टर का खली कक्ष देखकर मायूस होकर लौट गई दोपहर के समय स्टाफ नर्स पूजा व अनीता ने गर्भवती महिलाओ की जांच करवाई और आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी महिला डॉक्टर न होने से महिलाये सीएचसी में चक्कर काट रही है एलटी राजन व गौरव ने95महिला मरीज़ों की ब्लड टेस्ट मलेरिया टाइफाइड शुगर आदि की जांच की अखलेश पाण्डेय नई कक्ष नंबर 20में बैठकर महिलाओ की ब्लडप्रेशर जांच की अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया डॉक्टर के लिए उच्च अधिकारिओ को पत्र भेज दिया गया है गर्भवती महिलाओ को देखने के लिए ओपीडी में समस्या आएगी ये सर्फ डॉक्टर ही देख सकता है इसमें किसी भी स्टाफ सहायता नहीं कर सकता है महिला डॉक्टर की तैनाती जल्द से जल्द करवाई जाएगी ।