पति की मौत के बाद विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर जुल्म करने का लगाया आरोप

बिजनौर:(आसिफ मंसूरी)–बिजनौर में पति की मौत के बाद विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर जुल्म करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लगातार अपने परिजनों के साथ हमसाज होकर ससुराल पक्ष के लोगों पर झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाकर रकम ऐंठने का काम करने लगी लगातार ससुराल पक्ष के लोग सदमे में है। और अपने साथ अनहोनी होने का अंदेशा जताते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बिजनौर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी जहूर के पुत्र अमजद की शादी हिना नाम की युवती से हुई थी शादी के बाद अमजद की अचानक मौत हो गई थी तभी से हीना ने अमजद के पिता जरूर व ससुराल के अन्य लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया बहू के तंज झेल रहे ससुराल पक्ष के लोग लगातार जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं इसके बाद आज पीड़ित ने बिजनौर एसपी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है बातचीत में पीड़ित जहुर ने बताया कि उसके बेटे अमजद की बहू उससे लगातार पैसे की डिमांड कर रही है अन्यथा किसी फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकियां दे रही है फिलहाल जहुर का परिवार सदमे में है और अपने साथ अनहोनी अनहोनी की आशंका से परेशान है। उधर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने भी मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।