September 19, 2025
Breaking

नवागंतुक एसएसपी राजेश एस द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत जनपद समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के साथ परिचय बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 नवागंतुक एसएसपी राजेश एस द्वारा पदभार ग्रहण के उपरांत जनपद समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी के साथ परिचय बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चेहल्लुम जुलूस के दृष्टिगत सभी को समुचित पुलिस प्रबन्ध आदि के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

     झांसी/उत्तर प्रदेश;(सुल्तान आब्दी)–झाँसी के नवागंतुक एसएसपी  राजेश एस  द्वारा जनपद का  पदभार ग्रहण किया गया। इसके उपरांत एसएसपी झाँसी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी गण के साथ परिचय मीटिंग की गयी। जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के संबंध में आदि प्राथमिकताओं के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा चेहेल्लम जुलुस त्योहार के दृष्टिगत रूट व्यवस्था, ड्यूटियों के निर्धारण, ड्रोन कैमरे से निगरानी, रूट टॉप ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में  महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in