प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के बाद बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने हनुमान मंदिर में जीत का लिया आशीर्वाद

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर टिकट के दावेदार करने वाले नेताओ की भारी भीड़ नजर आई।वही बाराबंकी जनपद के जिला बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद नवाबगंज से चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी से दावेदारी करने वाले नरेंद्र वर्मा भी लखनऊ प्रदेश कार्यालय पहुंचे इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से आगामी निकाय चुनाव पर चर्चा की और बाराबंकी के नगर पालिका परिषद नवाबगंज से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की बात कही।इसके बाद बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने सफेदाबाद मे स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय चल रही श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा में पहुंचकर जीत का आशीर्वाद लिया।आपको बता दें बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा विगत 3 वर्षों से नगरपालिका नवाबगंज से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे है।इसके साथ उन्होने समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान मे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हजारो लोगो को समाजवादी पार्टी का सदस्य भी बनाया वही बाराबंकी जिले के तेज तर्रार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से चुनाव लड़ने का आशीर्वाद लिया था।