March 16, 2025

मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत

 मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,मृतक बुजुर्ग सुखराम और दूसरे पक्ष के जागेश्वर आपस में दोनों थे साझेदार,खेत में की गई तंबाकू को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,मृतक बुजुर्ग के पुत्र ने गांव के साझेदार जागेश्वर पर शराब के नशे में धुत होकर ईट मारकर घायल करने का लगाया आरोप,13 तारीख को हुआ था विवाद, स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर चल रहा था बुजुर्ग का उपचार,बुजुर्ग की आज उपचार के दौरान हुई मौत,थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद नगर बझेड़ा की घटना।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in