शादी के कुछ वर्षों बाद ही विवाहिता को परिजनों के द्वारा अपना हक मांगने पर जलाकर मार दिया गया। तो वहीं इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी उसके अपने ही बच्चे रहे। जो अपनी मां को तड़प तड़प कर मरते हुए देखते रहे

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आपको बता दें कि मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बौडा में रहने वाली रेखा पत्नी कैलाश अहिरवार का लगभग 3 वर्ष पूर्व कैलाश के साथ विवाह हुआ था। कैलाश रेखा का दूसरा पति था। रेखा के पहले से तीन बच्चे थे। रेखा का अपने पति और परिवार के साथ अपनी हिस्सेदारी को लेकर वाद विवाद होता रहता था। जिसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था। तो वहीं पति ने झगड़े के दौरान कहा कि आज हमेशा के लिए झगड़े को खत्म कर देंगे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रेखा की जमकर मारपीट की। साथ ही उसे आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना में रेखा के बच्चों के द्वारा अपनी मां को बचाने का प्रयास किया गया। तो वही परिवार के लोगों के द्वारा बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। आग लगने के कारण रेखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तो वही मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतका रेखा की बहन केश कली पत्नी राम प्रसाद निवासी विजयवारा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रेखा के पति एवं ससुराली जनों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।