अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन,बाराबंकी को लखनऊ मण्डल से जोड़ने की मांग

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेत्रत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओ का जोरदार प्रदर्शन हुआ।यह प्रदर्शन में रुदौली वापसी,जूनियर अधिवक्ताओं को मध्यप्रदेश की भांति बाराबंकी के अधिवक्ताओ को पुलिस प्रोटेक्शन दिए जाने और बाराबंकी जिले को अयोध्या मंडल से हटाकर लखनऊ मण्डल में जोड़ने तथा अधिवक्तागणों को टोल टैक्स की छूट देने,सीनियर अधिवक्ताओ को 70 वर्ष पूर्ण कर चुके है उनको प्रत्येक मास अन्य कर्मचारियों की भांति पेंशन दिए जाने व असामयिक स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं की पत्नियो को बीस हजार रुपये मासिक जीवन निर्वाह करने हेतु भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर किया गया।प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी।इस मौके पर नरेंद्र वर्मा ने कहाकि अधिवक्ताओं की मांगे सरकार शीघ्र पूरी करे नही तो सभी अधिवक्ताओं,वादकारी,व्यापारियो,नौजवानो,किसानो स्टाम्प वेंडरों,मुन्सीगणो के साथ जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह, कोषध्यक्ष महेंद्र सिंह,मंत्री प्रकाशन पंकज यादव,मंत्री पुस्तकालय राम शंकर रावत,कार्यकारिणी सदस्य राम प्रकाश,ओम प्रकाश यादव,अमित गौतम,नरेंद्र यादव,गौरव गुप्ता,उमेश वर्मा पम्मू,अरबिंद यादव,मनोज राजपूत, पंकज रावत,संजय,रमन द्विवेदी,सीबी सिंह,सुरेश गौतम, आरपी गौतम,एखलाख अहमद, अनूप कल्याणी,प्रकाश चंद्र वर्मा, वीरेंद्र तिवारी,ज्योति तिवारी,राम खेलावन वर्मा, राम शरन वर्मा,ज्वाला प्रसाद यादव,राम सरन यादव, इजहार, दीपक सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ताओ ने प्रदर्शन किया।