लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित 2 सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा

सीतापुर:(नूरुद्दीन)-लॉयर्स एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित 2 सूत्री मांगपत्र नायब तहसीलदार बिसवां को सौंपा। मांगपत्र में कहा गया है कि अधिवक्ताओं के लिए प्रयुक्त असंवैधानिक व अमर्यादित आपत्तिजनक अंशो के विरुद्ध हम सभी अधिवक्तागण आहत हैं।
एक ओर भारतीय संविधान अधिवक्ताओं को ऑफिसर ऑफ द कोर्ट की संज्ञा देता है तो शासन द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध इतनी अशोभनीय निंदनीय बात समाज में कहीं जाती है। इसलिए हम सब अधिवक्तागण माननीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज कार्य स्थगित कर विरोध दिवस मनाते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अधिवक्ताओं की एक संवैधानिक मर्यादा है इसको अक्षुण्ण रखने हेतु शासन-प्रशासन तत्काल प्रभाव से दोनों पत्रों को निस्तारित करें ।
व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से लिखित रूप से माफी मांगे अन्यथा की दशा में यह माना जाएगा कि अधिवक्ता गणों के प्रति इस प्रकार की अशोभनीय बात लिखना संविधान की गरिमा का हनन है। शासन प्रशासन में उपरोक्त पत्रों को जारी करने वाले दोनों विशेष सचिवों को तत्काल प्रभाव से दंडित किया जाए जिन्होंने संविधान विरोधी पत्र जारी कर समाज में अधिवक्ताओं की ख्याति पर कालिख पोतने का प्रयास किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।