August 9, 2025

कुरावली पर प्रशासन की पैनी नज़र

 कुरावली पर प्रशासन की पैनी नज़र

ए एस पी ने स्वम जा कर देखी कानून व्यवस्था

कुरावली/मैनपुरी:– नूपुर शर्मा के विवादित बोल को ले कर कई दिनों से मुस्लिम समाज की ओर से देश के अलग अलग हिस्सों से प्रदर्शन की प्रक्रिया देखने को मिल रही है। इसकी सीधी वजह सरकार के ढीले रवैये को लेकर है यदि सही कार्यवाही हो जाती और ऐसे लोगो को सलाखों के पीछे पहुचा दिए जाता तो शायद कोई विवाद ही नही रहता। परन्तु बीजेपी अपने नेता को विदेशी ताकतों के दबाव में निष्कासित तो कर चुकी लेकिन दिल से नही निकाल पा रही है। जिसका खामियाजा समाज मे प्रशासन पे प्रति निराशा के रूप में देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर जुमे के दिन किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन न हो प्रशासन अलर्ट पर दिखा।

कुरावली में सुरक्षा व्यवस्था को ले कर प्रशासन अलर्ट पर है। एक दिन पहले ही ए एस पी मधुवन कुमार नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने नगर पहुचे। कुरावली थाने के सामने सदर बाजार से होते हुए पुरानी गल्ला मंडी पहुचे जहा ड्रोन की मदत लेते हुए इलाके का जायज़ा लिए और व्यवस्था को स्वम ड्रोन स्क्रीन पे देख संतुष्टि की। ड्रोन को पूरे इलाके में घूमते समय अचानक कुछ कमी आ जाने के कारण ड्रोन ज़मीन पर आ गिरा जिससे ड्रोन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद ए एस पी मय पुलिस बल के साथ आगे बढ़ गए और मोहल्ला पठानान के सामने वाले रॉड से सराय होते हुए मैन रोड पहुचे जिसके बाद जनपत रवाना हो गए। इस दौरान ए एस पी मधुवन कुमार, (एस डी एम) वीरेंडल मित्तल, (सी ओ) संजय कुमार वर्मा, स्पेक्टर भोलू सिंह भाटी, (एस आई) राज कुमार , एस आई मुकुल, (एस आई) राहुल देव, (एस आई) सुरेश चंद्र, (एस आई) रूपेश कुमार व थाने की सभी पुलिस फ़ोर्स मौजूद था।

क्या कहना है मुस्लिम समाज का

तो वही कुरावली के नगरवासी बोले कि नूपुर शर्मा के बयानों ने सभी के दिलो को चोट पहुची है। जिसके लिए पिछले हफ्ते राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया था। तब भी यहां किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नही हुआ था और अगर प्रशासन चाहता है कि अब भी न हो तो नही करेंगे। जिसके बाद प्रशासन को रॉय बतौर बोले कि ऐसे नफ़रति विवादित लोगो के खिलाफ कार्यवाही हो जाए तो सब मामला की खतम हो जाए। ये अव्यवस्था नफरती बोलने वालों के प्रति ढीले रवैये और कार्यवाही न करने का नतीजा है ऐसे लोगो पे कार्यवाही हो जानी चाहिए थी जिससे कोई ओर भी समाज में नफरत न फैला पाए।

Bureau