August 10, 2025

प्रशासन-पुलिस-आबकारी की टीमो ने चलाया प्रवर्तन अभियान, 09 अभियोग दर्ज

 प्रशासन-पुलिस-आबकारी की टीमो ने चलाया प्रवर्तन अभियान, 09 अभियोग दर्ज

गठित टीमों ने बरामद की 240 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1500 किग्रा लहन

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चला रही है।

डीइओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 9 अभियोगो को पंजीकृत किया। 240 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 1500 किग्रा लहन बरामद की गई।

गुरुवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम बरबर जंगल, दिलावर नगर थाना पसगवां में दबिश दी, दबिश में भारी मात्रा में लहन से भरे ड्रामों एवं कच्ची शराब की भट्ठियों को बरामद किया एवं एक अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया और मौके पर बरामद भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन के द्वारा मय स्टाफ ग्राम सिंगहा कलां, दिलराजपुर थाना सिंगाही में दबिश दी, दबिश में भारी मात्रा में कच्ची शराब एवं लहन बरामद किया, आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम बुझवा थाना भीरा में दबिश दी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in