March 15, 2025

एडीजे ,जेल अधीझक व पेश इमाम ने बांटे कम्बल,कम्बल मिलने पर बन्दियों के खिल उठे चेहरे

 एडीजे ,जेल अधीझक व पेश इमाम ने बांटे कम्बल,कम्बल मिलने पर बन्दियों के खिल उठे चेहरे

लखीमपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)– कड़ाके की ठंड में बन्दियों को कम्बल मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे दीपेन्द्र कुमार सिंह,जेल अधीझक विपिन कुमार मिश्रा, जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी मो0 इसहाक , जेलर पंकज सिंह ने अपने कर कमलों से लगभग एक सौ बन्दियों को कम्बल वितरित किये। जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी मो0 इसहाक खान के सौजन्य से जरूरत मन्द बन्दियों को कम्बल दिए गए। कम्बल वितरण के मौके पर एडीजे दीपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बन्दी को कड़ाके की ठंड से कोई परेशानी न हो इसके लिए जरूरतमंद बन्दियों को कम्बल दिए जा रहे हैं। गरीब और जरूरतमंद बन्दियों की मदद करना काफी नेक काम है और हर सामाजिक संस्था व सामाजिक कार्यकर्ता को गरीबो की मदद के लिए बढ़चढ़ कर भगीदारी करनी चाहिए। , जेल अधीझक विपिन कुमार मिश्रा ने बन्दियों को कम्बल देते हुए कहा कि जेल प्रशासन बन्दियों को हर मूलभूत सुविधा कराता है।जल्द ही सामाजिक संस्थाओं से वार्ता कर जरूरतमंद बन्दियों को स्वेटर व जैकेट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जेलर पंकज सिंह ने बन्दियों को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया। इस मौके पर डिप्टी जेलर सुनील कुमार, अधिवक्ता मो0 सईद खान , तारिक अंसारी आदि मौजूद रहे।कि

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in