August 9, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सर्किल कुलपहाड़ के समस्त थानों के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया,विवेचना के निस्तारण के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सर्किल कुलपहाड़ के समस्त थानों के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया,विवेचना के निस्तारण के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)_अपर पुलिस अधीक्षक महोबा आर0 के0 गौतम द्वारा सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल कुलपहाड़ के सभी थानों में लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये ।


इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्चाधिकारीग द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in