November 15, 2025
Breaking

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बलरामपुर जनपद में हुआ आगमन

 अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बलरामपुर जनपद में हुआ आगमन

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी)–बलरामपुर जिले में आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का आगमन हुआ। जिलाधिकारी आवास पर उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नोएडा में भ्रष्टाचार की बिल्डिंग ट्विन टावर को गिराने के मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार की देन है कि इतनी बड़ी इमारत खड़ी हो गई। मामले का खुलासा कई पीआईएल और शिकायतों के बाद हुआ था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सरकार व कोर्ट के सख्त आदेश के बाद आज उसे ध्वस्त किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। तमाम लोग यह सोच रहे थे कि किसी तरह बीच का रास्ता निकल आए लेकिन कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए उसे गिराने का निर्णय दिया था। इस आदेश का अनुपालन आज हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है और भ्रष्टाचार से बने ट्विन टावर को पूरी सतर्कता के साथ ढहा दिया जाएगा। इसके लिए व्यापक व्यापक इंतजाम किए गए हैं और साउथ अफ्रीका की एक एजेंसी को पूरा काम सौंपा गया है जो इस कार्य में विशेषज्ञ हैं और उन्होंने ऐसी कई बिल्डरों को धराशाई किया है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों सहित पुलिस की एक बड़ी फौज को वहां तैनात किया गया है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो और बिल्डिंग को सही तरीके से गिराग।

Bureau