अलीगढ़ गांधीपार्क क्षेत्र में एडीए ने बिना नक्शे के विकसित कॉलोनी को ध्वस्त कराया

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के हाईवे अलीपुर के पास बिना नक्शा पास कराए ही अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने पर एडीए की टीम ने कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है,अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अनूप कुमार एवं अशोक कुमार द्वारा ग्राम अलीपुर एनएच-91 बाईपास मार्ग पर अलीगढ़ पर अवैध रूप से विकसित कॉलोनी के विरुद्ध पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में गांधीपार्क पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 12 भू-खंडों की बाउंड्रीवॉल एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी सड़क को लगभग 12 जगह से क्षतिग्रस्त और ध्वस्त किया गया।एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपील की है कि नक्शा पास कराने के उपरांत ही निर्माण करें। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कॉलोनी में ही आवासीय निर्माण के लिए प्लॉट क्रय करें।