सामूहिक शांति पाठ कर जताएंगे विरोध,आचार्य पंडित हरिओम पाठक धर्माचार्य

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–कल 1 ,12 ,2022 को दोपहर 12 बजे , झांसी महानगर के सभी मंदिरों के महंत ,पुजारी व सन्त बन्धु रेलवे स्टेशन से सीधे पुलिया न0 9 कि तरफ जाने बाले रोड पर स्थित मनोकामना दुर्गा जी मन्दिर घटना स्थल पर पहुंचकर श्री पुजारी जी को ढाढ़स बन्धाएंगे तथा मूर्ति की हुई हत्या के अग्रिम वैदिक विधान हेतु सामूहिक शांति पाठ करेंगे ।। हमारे सनातन धर्म मे व भारत के संविधान ने विराजमान मूर्ति को जीवित नागरिक माना है । मूर्ति खंडित करने पर हत्या का केश दर्ज हो ।।
अतः आप सभी झांसी के पुजारी व महंतों से आग्रह है समय पर पहुंचकर एकता का संदेश दें ।।कृपया अपनी फेसबुक व वाट्सएप के ग्रुपों पर इस सूचना को डालने की कृपा करें ।।सर्वधर्म सद्भाव बनाये रखें ,और असली अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन का सहयोग करें ।।जिन मंदिरों में कुछ समय पूर्व चोरियां हुई हों यदि c c कैमरों में कोई चोर दिखाई दिए हों तो वह क्लिपिंग भी पुलिस प्रशासन तक भेजें ।।