September 19, 2025
Breaking

जलेसर समुदायिक केंद्र में भर्ती प्रसूता और उनके तीमारदारों से अवैध वसूली के साथ ही उनसे दवाइयां बाहर मेडीकलो से मंगाए जाने का आरोप

 जलेसर समुदायिक केंद्र में भर्ती प्रसूता और उनके तीमारदारों से अवैध वसूली के साथ ही उनसे दवाइयां बाहर मेडीकलो से मंगाए जाने का आरोप

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में स्वास्थ्य बिभाग मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों को चुनौती देने का मामला सामने आया है, जहां पर जलेसर समुदायिक केंद्र में भर्ती प्रसूता और उनके तीमारदारों से अवैध वसूली के साथ ही उनसे दवाइयां बाहर मेडीकलो से मंगाए जाने का आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा गरीबों को सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ही सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया कराए जाने की मुहिम चला रहे है और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है लेकिन ये डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे है, वही जब इस संबंध में एटा के भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह जादौन को जानकारी होने पर वो जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर प्रसूता और उनके तीमारदारों से जानकारी की तो उन्होंने अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने प्रसूता और उनके तीमारदारों के साथ बदसलूकी के साथ ही अवैध वसूली के आरोप भी लगाए हैं, वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जादौन ने अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए दोषी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की शासन स्तर पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है और आए दिन मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने और अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं,जबकि उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ मंत्री/ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है,अब देखने वाली बात होगी कि अखिर कब तक इन लापरवाह डॉक्टरों और वसूली वाज स्वास्थ्य कर्मियों पर स्वास्थ्य विभाग नकेल कसकर कार्यवाही कर पाता है।

Bureau