March 15, 2025

ABVP के कार्यकर्ताओं ने जल्द परीक्षा के विरोध में RMSU के VC कार्यालय का किया घेराव, VC ने परीक्षा के बढ़ाये 15 दिन

 ABVP के कार्यकर्ताओं ने जल्द परीक्षा के विरोध में RMSU के VC कार्यालय का किया घेराव, VC ने परीक्षा के बढ़ाये 15 दिन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कार्यालय का है जहां आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर कार्यालय का घेराव कर दिया और वाइस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अभी तक कॉलेजों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया जारी है लेकिन वाइस चांसलर द्वारा परीक्षा की तिथि 15 नवंबर घोषित कर दी गई है, उन्होंने कहा कि सभी छात्रों ने ठीक से पढ़ाई भी शुरू नहीं की है तो छात्र परीक्षा कैसे दे पाएंगे, वही जल्द परीक्षा के विरोध में आज दर्जनों अब आप कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की, वही अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए धरने के बाद वाइस चांसलर द्वारा परीक्षा के 15 दिन बढ़ाते हुए परीक्षाओं को 30 नवंबर से शुरू कराने की बात कही गई है।

जानकारी देते हुए VC प्रो• चंद्रशेखर ने बताया कि कॉलेजों में अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है और छात्रों का कहना था कि अभी उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की है, इसीलिए परीक्षा की तिथि से 15 दिन बढ़ा दिए गए हैं जिससे कि छात्र अपनी तैयारियों को पूर्ण कर सकें, फिलहाल परीक्षा की तिथि में 15 दिन पढ़ाई जाने के बाद छात्रों में खुशी देखने को मिल रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in