खेत में ट्रैक्टर दौड़ाकर बाजरे की फसल उजाड़ी विरोध करने पर गाली गलौज व जान माल की दी धमकी

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–कस्बा शमशाबाद खेत में ट्रैक्टर दौड़ाकर बाजरे की फसल उजड़ी विरोध करने पर दी जानमाल की धमकी पीड़ित किसान ने दबंग आरोपी के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर पीत धोलेश्वर निवासी जैनेंद्र पुत्र रामजीत तथा जय सिंह पुत्र आज्ञाराम ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा उसने लगान पर 2 वर्ष के लिए कन्हैया लाल उर्फ अखिलेश कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी दत्तू नगला का खेत लिया था जिसमें बाजरे की फसल बोई गई थी पीड़ित के अनुसार बो दर्शन करने के लिए बाहर गया था इसी दौरान दबंग आरोपीयो द्वारा उसके खेत में ट्रैक्टर दौड़ाकर बाजरे की सारी फसल को उजाड़ दिया गया घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब दर्शन करने के बाद वापस घर लौटा इस दौरान उसे घटना की जानकारी दी गई जिसका बिरोध किये जाने पर दबंग ने गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी पीड़ित ने गांव के ही माजिद पुत्र साजिद उर्फ सादिक खा के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।