September 19, 2025
Breaking

खेत में जबरन बकरी घुसा देने तथा भगा देने का आरोप लगाकर गाली गलौज

 खेत में जबरन बकरी घुसा देने तथा भगा देने का आरोप लगाकर गाली गलौज

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद खेत में जबरन बकरी घुसा देने तथा भगा देने का आरोप लगाकर गाली गलौज जमकर मारपीट के बाबजूद घर के सामने लाठी डंडो से मारपीट आरोपियों के हाथों पीट रहे पिता को बचानेआई पुत्रियों को भी जमकर पीटा चीखपुकार पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ उमड़ी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने 5 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी अमरूल पुत्र शब्बीर खा का गांव के ही कल्लू पुत्र अली हसन तथा पप्पू कयूम आजाद पुत्र गढ़ अली हसन आदि 5 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा आरोपी कल्लू द्वारा बकरी को मक्के के खेत में कर दिया गया जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने बकरी खेत से भगा देने का आरोप लगाकर गाली गलौज किया बिरोध करने पर मारपीट कर दी फिलहाल घटना को नजरअंदाज करके पीड़ितअपने घर जा रहा था उसी दौरान घर के सामने सभी आरोपियों ने पीड़ित को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर जब पीड़ित की पुत्री बचाने आयी तो आरोप है आरोपियों ने उसकी पुत्री को भी जमकर पीटा जिससे उसको अंतरिक्ष चोटे आई जबकि पीड़ित की हालत गंभीर हो गई सोर सराबा सुन मोहल्ले के लोगों द्वारा आरोपियों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।

इसी दौरान आरोपियों ने जाते जाते जान से मारने की धमकी दी मारपीट की इस घटना में उसको गंभीर चोटें आई परिजन उठाकर घर ले गए सुबह भाई द्वारा जानकारी की गई जिसपर पीड़ित ने किसी तरह थाने आकर आरोपियो के खिलाफ तहरीर दी पीड़ित के अनुसार आरोपी दबंग है और कभी भी उसकी तथा उसके परिवार की जान माल के लिए खतरा बन सकते हैं पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Bureau