September 19, 2025
Breaking

पूरे बुन्देलखण्ड में दानवीर के नाम से चर्चित फरार इनामिया
नत्थू कुशवाहा गिरफ्तार

 पूरे बुन्देलखण्ड में दानवीर के नाम से चर्चित फरार इनामियानत्थू कुशवाहा गिरफ्तार

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)— झांसी में लगभग 3 दर्जन मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस की नजर से बच कर धड़ल्ले से घूमने वाला जमीनी कारोबारी नत्थू कुशवाहा को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी में शिवपरिवार कॉलोनी निवासी नत्थू कुशवाहा पर गैंगस्टर, मारपीट, जमीनों पर कब्जा करने, फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने आदि के लगभग तीन दर्जन मुकदमें महानगर के विभिन्न थानों में दर्ज है। गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।पुलिस की नजरों से बचते हुए वह रहने लगा और हाईकोर्ट से कई मामलों में अपनी गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर ले आया। उसने राजनीतिक का भी सहारा लिया। अचानक पुलिस एक्शन मोड में आई और उसको उसके घर से गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। बता दें कि सलीम खान नामक व्यक्ति ने उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था इसी मामले में वांछित होने के चलते नत्थू कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in