March 15, 2025

प्राईमरी स्कूल के लगभग ढेड़ दर्जन बच्चे हुऐ अचानक बीमार लाया गया चिला चिकित्सालय चल रहा है इलाज

 प्राईमरी स्कूल के लगभग ढेड़ दर्जन बच्चे हुऐ अचानक बीमार लाया गया चिला चिकित्सालय चल रहा है इलाज

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–

प्राईमरी स्कूल के लगभग ढेड़ दर्जन बच्चे हुऐ अचानक बीमार लाया गया चिला चिकित्सालय चल रहा है इलाज

मामला जखौरा विकास खंण्ड अंतरगत आने बाले प्राईमरी विद्यालय गंगारी का है।

बताया जा रहा है की प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आज एक साथ एल्बेंडाजोल की गोली दी जा रही है।

क्रमिमुक्त योजना के अन्तरगत अने बाली यह 400 एम्वी की गोली पेट मे उत्पनन किड़ो को खतम करती है यह गोली खाने से प्राथमिक विद्यालय गंगारी विकासखंड जखौरा थाना कोतवाली ललितपुर के लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों का दवा खाने के बाद जीमचलाने लगा जिसके बाद वहां पर तैनात प्रधानाध्यापक ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र वुढ़वार से चिकित्सक बुलवाया चिकित्सक की सलाह पर सभी डेढ़ दर्जन बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in