अभिनव पर्व नवाचार एवं T.L.M. मेला 2023 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार माँदड जिला अधिकारी रामपुर विशिष्ठ आतिथि नंद किशोर कलाल

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–आज अभिनव पर्व नवाचार एवं T.L.M. मेला 2023 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर में आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार माँदड जिला अधिकारी रामपुर विशिष्ठ आतिथि नंद किशोर कलाल

विशेष अतिथि मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त निदेशक द्वादश शिक्षा मंडल मुरादाबाद शामिल हुए इस आयोजन के तहत इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डी०एल०एड० फर्स्ट सेम एवं तृतीय सेम के प्रशिक्षुओं एवं प्रवक्तागढ़ यासमीन ज़ैदी और अनीस अहमद खान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के तहत रामपुर जनपद के सभी डी०एल०एड कॉलेज शामिल हुए इस आयोजन में T.L.M. प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी कॉलेजों व डाइट ने हिस्सा लिया इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षुओं ने अपने सोलर पैनल द्वारा बिजली का निर्माण एवं स्कूलों में कंप्यूटर लैब्स एवं वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा का लाभ बताते हुए शिक्षा में नवाचार को किस प्रकार ला सकते हैं इस पर बल दिया वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण जल प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मृदा प्रदूषण को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी प्रशिक्षुओं ने T.L.M. द्वारा सभी लोगों को जानकारी दी शिक्षा में नवाचार एवं प्रदूषण को किस प्रकार नियंत्रण कर सकते हैं बताया और t.l.m. के प्रदर्शन द्वारा सभी का मन मोह लिया और जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में डायट ने प्रथम तथा इम्पैक्ट कॉलेज ने द्वितीय स्थान ग्रहण किया। इंपैक्ट कॉलेज के प्रवक्तागढ़ श्रीमती यासमीन ज़ैदी ,अनीस अहमद खान एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षुओ को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।