August 9, 2025

भिक्षावृत्ति की राह त्यागकर,नन्हे कदम चले पाठशाला की ओर, बच्चों ने की अपने अपने वर्ग की परीक्षा उत्तीर्ण

 भिक्षावृत्ति की राह त्यागकर,नन्हे कदम चले पाठशाला की ओर, बच्चों ने की अपने अपने वर्ग की परीक्षा उत्तीर्ण

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:– उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के प्रयास से लालू फुट वियर के पीछे रेलवे माल गोदाम के पास तिरपाल की झोपड़ी मे रहने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे जो शिक्षा से विमुख होकर,सही मार्गदर्शन न होने के कारण , भिक्षावृत्ति की ओर कदम बड़ा दिये थे,उनके कदमो को संस्था द्वारा पुनः शिक्षा रुपी प्रकाश दिखाकर पाठशाला की ओर ले चलने का कार्य किया गया। सभी बच्चो को शिक्षा के महत्व को समझाया गया उनके परिवारजनो को भी बतलाया गया कि वे नियमित विद्यालय भेजकर अपने बच्चो को एक अच्छा भविष्य प्रदान कर सकते है। संस्था के द्वारा सभी बच्चो को सीपरी स्थित सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र झांसी ( पहाड़िया स्कूल) मे दाखिला दिलवाया गया। परिवारीजनों और बच्चों को समय समय पर राशन उपलब्ध करवाया गया जिससे कि वे अपने बच्चो को सुचारु रूप से विद्यालय भेज सके। संस्था के प्रयास से सभी बच्चे विगत वर्षों से लगातार विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे है । यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी बच्चो ने विभिन्न वर्गों की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर ली है l उन बच्चों में क्रमश: नित्या कक्षा 1 , अंजली कक्षा 5, सनी कक्षा 2, कीर्ति कक्षा 3, गीता कक्षा 4, सनी कक्षा 8 में बेहतर अंको के साथ परीक्षा पास कर ली है l इस पावन पुनीत कार्य में संस्था के सहयोगी एवं मार्ग दर्शक प्रेम कुमार गौतम जी (पत्रकार) का विशेष योगदान रहा है l बच्चों को विद्यालय भेजने में संस्था के सदस्य सुरेन्द्र खाती,संदीप कंचन, विजय हयारन,अनिल कुमार,पुष्पेन्द्र यादव,राजेंद्र राय , अब्दुल्ला निजाम एवं उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल सहयोगी नेक दिल साथियों द्वारा लगातार सहयोग दिया जा रहा है ll

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in